राष्ट्रीय

जलियांवाला बाग के शहीदों को श्री वेंकैया नायडू ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पंजाब के जलियांवाला बाग में ब्रिटिश अधिकारियों की क्रूरतापूर्ण कार्रवाई के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उनके बलिदान से प्रेरणा लेने की देशवासियों से अपील की है। नायडू ने अपने संदेश में कहा, ‘‘जलियांवाला बाग त्रासदी की बरसी के अवसर पर उन अमर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने 13 अप्रैल, 1919 को इस अमानवीय हत्याकांड में अपने प्राणों का बलिदान दिया। जलियांवाला बाग स्वाधीनता के लिए किए गए अनगिनत महान बलिदानों का साक्षी है।’’ उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश हुकूमत द्वारा लागू किये गये कानून रौलेट एक्ट के विरोध में पंजाब में अमृतसर के जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिये जुटी भीड़ पर ब्रिटिश अधिकारी जनरल डायर के आदेश पर पुलिस ने गोलीबारी की थी। इसमें सैकड़ों निहत्थे लोग मारे गये। नायडू ने कहा कि इस त्रासदी ने विदेशी सत्ता के अमानवीय अत्याचारी चरित्र को उजागर किया था। नायडू ने ट्वीट कर युवाओं से आह्वान किया, ‘‘देशवासियों विशेषकर युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे ऐसे राष्ट्रीय स्मारक के दर्शन करें, अमर बलिदानियों के त्याग, साहस और संकल्प से प्रेरणा लें।’’ उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हम अपने अतीत से सीखें और एक उज्ज्वल भविष्य के लिए साझा प्रयास करें। स्वाधीनता आंदोलन के वीरों की स्मृति में यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *