राजनीति

गुणवत्ता एवं समयबद्धता से कार्य हांे पूरे, घटिया निर्माण एवं देरी पर जुर्माना लगाएं : स्वायत्त शासन मंत्री

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने शनिवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि जनहित एवं पर्यटन की दृष्टि से ये सभी कार्य नायाब हैं, गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ समय पर कार्य पूरे किये जाये। उन्होंने कार्य में देरी पाये जाने पर अन्नतपुरा फ्लाईऑवर के संवेदक पर जुर्माना लगाने एवं ऑक्सीजोन पार्क में देरी पाये जाने पर प्रति दिवस के अनुसार जुर्माना लगाने के निर्देश दिये।
सिटी मॉल के सामने एलिवेटेड रोड के निरीक्षण के समय उन्होंने कहा कि पीलरों एवं एलीवेटेड रोड की दिवारों पर लगाई जा रही टाइल्स को आधुनिक डार्क बुडन कलर व पेंन्टिग टेक्चर के साथ लगाई जावें जिससे राहगीरों को आवागमन की सुविधा के साथ स्मार्टसिटी के लुक में भी दिखाई दे। उन्होंने रोड के दोनों तरफ बन रहे नाला निर्माण में सुरक्षा दीवार की ऊंचाई 2 फीट रखते हुए पौधारोपण कराने के निर्देश दिये जिससे हरितमा पट्टी दिखाई दे। उन्होंने कहा कि झालावाड रोड़ से गुजरने वाले राहगीर को आवागमन की सुविधा के साथ कोटा के आधुनिक पर्यटक एवं स्मार्ट सिटी का अहसास होना चाहिए।
स्वायत्त शासन मंत्री ने सिटी पार्क (ऑकसीजोन पार्क) के प्रत्येक ब्लॉक का निरीक्षण किया जहां पौधारोपण एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को बरकरार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय अवधि में कार्य पूरा नहीं करने पर प्रतिदिन 3 लाख तक जुर्माना लगाया जाएगा साथ ही संपूर्ण पार्क में पुष्प प्रजातियों के पौधों को ब्लॉकवार तैयार कर आकर्षक रूप में रोपित करने के की बात कही। उन्होंने आगामी ग्रीष्म ऋतु के समय में पौधों को पानी के लिए एसटीपी के निर्माण कार्य को 1 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीबी गार्डन, अनंतपुरा फ्लाईओवर एवं गोबरिया बावडी चौराहे के फ्लाई ऑवर के अंडरपास कार्यों का भी निरीक्षण कर निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान न्यास अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा, न्यास सचिव राजेश जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *