राजनीति

नगर निगम दक्षिण में 622 मतदान केन्द्रों पर आज होगा मतदान

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
निगम चुनावो के दूसरे चरण में नगर निगम कोटा दक्षिण में कुल 80 वार्डों के लिये रविवार 1 नवम्बर को प्रातः 7.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक 622 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। निगम क्षेत्र में कुल मतदाता 3 लाख 76 हजार 313 हैं, जिनमें पुरूष मतदाता 1 लाख 93 हजार 977 तथा महिला मतदाता 1 लाख 82 हजार 332 हैं, अन्य मतदाता की संख्या 4 है। नगर निगम चुनाव में इस बार कोटा दक्षिण से 289 उम्मीदवार मैदान में हैं।
मतदान के लिए शनिवार को महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद गन्तव्य स्थान के लिए रवाना किया। इससे पूर्व दिये गये प्रशिक्षण में सम्बोधित करते हुए जिला निवार्चन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने कहा कि स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मतदान कर्मी आयोग की मंशा के अनुरूप आत्म विश्वास के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान सभी कार्मिक प्रशिक्षण में दी गई जानकारी के अनुरूप सभी दायित्वों का पारदर्शिता से समय पर निर्वहन करें।
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर चुनाव के दौरान आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करते हुए किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करें। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सभी कार्मिक टीम भावना के साथ इस प्रकार कार्य करें कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसका समय पर हल कर सकें। उन्होंने मॉक पोल से लेकर मतदान समाप्ति तक निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप सभी दायित्व समय पर त्रुटिरहित पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदान दलों को आश्वस्त किया कि प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी हमेशा सहयोग के लिए तैयार हैं किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उच्च अधिकारी के ध्यान में लायें।
पुलिस अधीक्षक शहर गौरव यादव ने कहा कि मतदानकर्मी व पुलिस के जवान निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए सभी दायित्वों को आत्म विश्वास के साथ पूरा करें। पुलिस बल प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया है, साथ ही पुलिस मोबाईल पार्टियों का गठन कर पुख्ता व्यवस्था की गई है। उन्होंने मतदान दल के सदस्यों को मन, कर्म से निष्पक्षता के साथ कार्य करते हुए निरन्तर संवाद बनाये रखकर अपने दायित्वों को भली-भांति पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्मिक मतदान केन्द्रों पर कोरोना गाईडलाईन की पालना कराते हुए स्वयं भी पूरी सतर्कता के साथ रहें तथा प्रत्येक मतदाता को सैनेटाईज करने के उपरान्त ही मतदान कक्ष में प्रवेश दें। उन्होंने मतदान केन्द्रों के आसपास अनावश्यक भीड़ ना होने देने के भी निर्देश दिये।
अतिरिक्त कलेक्टर शहर एवं रिटर्निंग अधिकारी कोटा दक्षिण आर डी मीणा ने कहा कि सभी मतदान कर्मी मतदान केन्द्रों पर पहुंचते ही मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण अवश्य करें। मतदान दिवस पर सीनियर सिटीजन एवं दिव्यांगजनों को प्राथमिकता के साथ मताधिकार के लिए सुविधा दें। उन्होंने कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले मामलों को तुरन्त उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाने तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदान दलों को निर्धारित मार्ग से चैक-पोस्ट पर सूचना देते हुए गंतव्य स्थान को जाने तथा मतदान सामग्री व ईवीएम प्राप्त करने व जमा कराते समय पूरी सावधानी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने आव्हान किया कि मतदानकर्मी व पुलिस के जवान मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने तक मतदान केन्द्र नहीं छोडें तथा किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करें।
प्रभारी अधिकारी मतगणना भागवन्ती जेठवानी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारी के अनुसार सभी मतदानकर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन करें। कोरोना गाईडलाइन की पालना के लिये ग्लव्ज व सेनेटाईजर का उपयोग करें। स्वयं भी सर्तकता बरते तथा मतदाताओं को भी गाईडलाईन की पालना करायें। उन्होंने बताया कि मतदान के अंतिम 30 मिनिट में कोविड़ रोगी भी मतदान के लिये आयेंगे, उनसे विशेष निर्देशों के अनुरूप अमिट स्याही व रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करायें।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद टीसी बोरहा, सचिव यूआईटी राजेश जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन, उपसचिव यूआईटी बी के तिवारी, अतिरिक्त प्रभारी प्रशिक्षण रमेश शर्मा, दक्ष प्रशिक्षक अनिल खत्री व राजेश दाधीच ने प्रशिक्षण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *