धर्म

क्यों मनाया जाता है ‘ईद-उल-अजहा’ का त्योहार

बकरा-ईद का मुस्लिम समाज का महत्वपूर्ण, पवित्र खास त्योहार है। इसी दिन पैगम्बर ह. इब्राहीम अलैहिस्सलाम ने अपने प्रिय बेटे हजरत इस्माइल अलैहिस्सलाम को अल्लाह के नाम पर कुर्बान करने के लिए तैयार हो गए थे तभी से हर साल बकरा ईद यानी ‘ईद-उल-अजहा’ का त्योहार खुशियों के साथ मनाया जाता है। ईद-उल-अजहा के इस्लामी माह को कुर्बानी का महीना भी कहा जाता है। यह उस माह की 10 तारीख को मनाया जाता है। इसमें इस्लाम धर्म के अनुयायी जानवरों की कुर्बानी देते हैं।
इस त्योहार से मुताल्लिक यह कहा जाता है कि हजरत इब्राहीम अलैहिस्सलाम को कोई औलाद नहीं थी और जब काफी उम्र बीत जाने पर भी उनको कोई औलाद नहीं हुई तो वे बैतूलाह मुकद्दस (मक्का शरीफ) की दीवार पकड़कर इतना रोए कि सारी दीवार भीग गई और अल्लाह की ओर से उनकी दुआ पूरी हुई।
कुछ ही दिन बाद उनके यहां एक पुत्र ने जन्म लिया जिसका नाम ‘इस्माइल’ रखा गया। हजरत इब्राहीम अपने पुत्र को बहुत प्यार करते थे। जब तक पुत्र को देख न लेते, उन्हें चैन नहीं मिलता था। इन्हीं सबको लेकर अल्लाह ने उनकी पहली परीक्षा लेने के मकसद से उनके सपने में उनसे कहा- ‘ऐ इब्राहीम, तुम अपनी पत्नी और बच्चे को सफसखा पहाड़ी के बीच मरुस्थल में छोड़ आओ।’
दूसरे दिन हजरत इब्राहीम ने ऐसा ही किया। अपनी पत्नी और बच्चे को ले जाकर बीच मरुस्थल में छोड़ दिया और वापस चले आए। रेतीली गर्म हवाओं के चलने से मां-बेटे कि जान पर बन आई। पुत्र इस्माइल कि जु़बान प्यास से सूखने लगी, तो मां की आंखें भर आईं और वे इधर-उधर पानी की तलाश में दौड़ने लगीं।
उस समय प्यास से तड़प रहे बालक इस्माइल के रेत में जहां-जहां पांव पड़े, वहां-वहां मीठे पानी का चश्मा निकलना शुरू हो गया, जो आज भी मक्का शरीफ (अरब) में है। इस फव्वारे को ‘आब-ए-ज़मज़म’ कहते हैं। यह पानी बोतल में काफी दिन रहने के बावजूद खराब नहीं होता है।
दूसरी परीक्षा में अल्लाह ने उनसे अपनी सबसे प्यारी वस्तु कुर्बान करने का हुक्म दिया, तो वे अपने पुत्र इस्माइल अलैहिस्सलाम (जिनका नाम इस घटना के बाद जबीं-उल्लाह पड़ा) को लेकर एक पहाड़ी की ओर चल पड़े।
रास्ते में हजरत इस्माइल ने पुछा- ‘अब्बा हुजूर, आप मुझे कहां ले जा रहे हैं? हजरत इब्राहीम ने जवाब दिया- ‘मैं तुम्हें अल्लाह के नाम पर कुर्बान करने ले जा रहा हूं।’ इस पर पुत्र ने प्रसन्नतापूर्वक कहा- ‘आप और हम बड़े खुशनसीब हैं, जो अल्लाह ने आपसे मेरी कुर्बानी मांगी।’
जब सफसखा पहाड़ी आ गई तो बेटे हजरत इस्माइल ने अपने पिता से कहा- ‘वालिद साहब, आप मेरी और अपनी आंखों पर पट्टी बांध दें ताकि मेरी गर्दन पर छुरा चलाते समय आपको दया न आ जाए और मैं मौत से डर न जाऊं।’
यह सुनकर हजरत इब्राहीम ने ऐसा ही किया और हजरत इस्माइल की गर्दन पर छुरा चला दी।
कहते हैं कि उसी वक्त अल्लाह की तरफ से एक दुम्बा (जानवर) हजरत इस्माइल की जगह आ खड़ा हुआ और छुरा उसी पर चला। हजरत इस्माइल पर एक खरोंच तक न आई तभी से सभी मुसलमान कुर्बानी प्रेम और सौहार्द से मनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *