मूवी रिव्यु

सत्य घटनाओं से प्रेरित है फिल्म इंडिया मोस्ट वांटेड

फिल्म का नाम : इंडिया मोस्ट वांटेड
फिल्म के कलाकार : अर्जुन कपूर, राजेश शर्मा, गौरव मिश्रा
फिल्म के निर्देशक : राजकुमार गुप्ता
फिल्म के निर्माता : फाॅक्स स्टार स्टूडियो
रेटिंग : 2.5/5

राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘‘इंडिया मोस्ट वांटेड’’ अब रिलीज़ हो चुकी है। यह फिल्म भी इंडियन मुजाहिदीन के सरगना यासीन भटकल को पकड़ने की सच्ची घटना पर आधारित है।

फिल्म की कहानी :
कहानी पटना से शुरू होती है और नेपाल तक पहुंचती है, वहां प्रभात (अर्जुन कपूर) अपने 8 इंटेलिजेंस अफसरों के साथ मिलकर इंडिया में मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी को पकड़ने का बीड़ा उठाता है। उसे यह मुश्किल काम सिर्फ चार दिनों में पूरा करना है और वो भी बिना किसी सरकारी सहायता, सुरक्षा और हथियार के। प्रभात को पता चलता है कि वह आतंकवादी नेपाल में छुपा बैठा है तो यह टीम अपने दम पर नेपाल पहुंचती है, जहां उनकी घेराबंदी हो जाती है। हालात ऐसे बनते हैं कि इनकी जान भी जा सकती है। फिल्म में इस ट्रैक के साथ-साथ भारत के अलग-अलग हिस्सों में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों को भी जोड़ा गया है। फिल्म में निर्देशक ने इस चीज़ को भी दिखाया है कि हमारे इंटेलिजेंस आॅफिसर किसी भी परिस्थिति में भी अपने फर्ज से पीछे नहीं हटते और हिम्मत नहीं हारते।

रेड के बाद निर्देशक राजकुमार की यह फिल्म एक अच्छी कोशिश है उन्होंने कहानी की वास्तविकता को बनाए रखा है इसलिए आपको भटकाव कहीं भी महसूस नहीं होता। फिल्म की कमज़ोर कड़ी यह है कि कहीं-कहीं सीन काफी लम्बे हो गए हैं और कहीं-कहीं कुछ सीन अधूरे हैं जिसकी वजह से कहीं-कहीं बोरियत भी होती है। सिनेमेटाॅग्राफी कमाल की है लेकिन फिल्म की एडिटिंग में थोड़ी कमी है।

बात करें अदाकारी की तो प्रभात के किरदार में अर्जुन की अदाकारी काबिले तारिफ है, इस किरदार के लिए उनकी मेहनत साफ दिखती है। राजेश शर्मा का काम ठीक है। बाकी के कलाकारों जैसे प्रशांत अलेक्जेंडर (पिल्लई), गौरव मिश्रा (अमित) और आसिफ खान (बिट्टू) ने अच्छा काम किया है।

फिल्म क्यों देखें ? :
यह फिल्म सिर्फ एक बार देखने लायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *