मूवी रिव्यु

लाजवाब एक्शन सीन और तकनीकी प्रभावों से भरी है फिल्म एक्स मेन : डार्क फीनिक्स

फिल्म का नाम : एक्स मेन – डार्क फीनिक्स
फिल्म के कलाकार : सोफी टर्नर, निकोलस हॉउट, जेम्स मैक्वॉए, जेनिफर लॉरेंस, माइकल फासबेंडर, टाय शेरिडैन, एलेक्जेंड्रा शिप, कोडी स्मिथ मैकफी,
फिल्म के निर्देशक : साइमन किन्बर्ग
रेटिंग : 3.5/5

धीरे-धीरे फिल्मों का ट्रेंड बदल रहा है वो इसलिए क्योंकि पहले सिर्फ पुरूषों को सुपरहीरो के तौर पर दिखाया जाता था, लेकिन अब स्त्री को भी सुपरहीरोज के रूप में दिखाया जाने लगा है। हाॅलीवुड फिल्म ‘कैप्टन मार्वेल’ में पहली महिला सुपरहीरो दिखी थी जो कि मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फीमेल सुपरहीरो फिल्म थी। इस बार भी साल 2000 में शुरू हुई ‘एक्स मेन’ सीरीज की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘डार्क फीनिक्स’ में भी महिला सुपरहीरो जीन ग्रे के किरदार को केद्र में रखा गया है।

फिल्म की कहानी :
फिल्म की सत्तर के दशक से होती शुरू होती है, जहां अपने अनियंत्रित पावस के चलते छोटी सी जीन ग्रे चीजें तोड़ देती है और ऐसे ही एक हादसे में अपने पैरंट्स को गंवा बैठती हैं, जिसके बाद म्यूटेंट्स की एक्स मेन टीम खड़ी करने वाला प्रोफेसर चार्ल्स जेवियर (जेम्स मैक्वॉए) उसे अपनी टीम में शामिल कर लेता है। कहानी आगे बढ़ती हुई नब्बे के दशक में पहुंचती है, जहां युवा जीन ग्रे (सोफी टर्नर) एक्स मेन टीम की रेवेन (जेनिफर लॉरेंस), हैंक (निकोलस हॉउट), स्कॉट (टाय शेरिडैन), स्टॉर्म (एलेक्जेंड्रा शिप) और कर्ट (कोडी स्मिथ मैकफी) के साथ एक स्पेस मिशन पर जाती हैं, जहां उसे धधकते आग के गोले रूपी कॉस्मिक फोर्स से भिड़ना पड़ता है। इस मुकाबले में जीन बच तो जाती है, लेकिन उसकी शक्तियां इतनी असीमित हो जाती हैं कि उन पर उसका खुद का भी नियंत्रण नहीं रहता। वह अपने आसपास और करीबी लोगों के लिए ही खतरा बन जाती है। म्यूटेंट्स को सुरक्षित जगह देने वाला एरिक उर्फ मैगनेटो (माइकल फैसबेंडर) भी खतरे को भांपकर जीन का साथ नहीं देता। फिर, उसकी मुलाकात एलियन म्यूटेंट (जेसिका चैस्टेन) से होती है, जो जीन के पावस का इस्तेमाल करके दुनिया को अपने बस में करना चाहती है। ऐसे में, जीन अपने इस डार्क साइड को कैसे नियंत्रित करती है? एक्स मेन टीम जीन और यूनिवर्स में से किसी एक को बचाने को बचाते हैं या नहीं? यह सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

एक्स मेन सीरिज़ की फिल्मों के आगे इस सीरिज़ की फिल्म डार्क फिनिक्स की तुलना की जाए तो यह उतनी दमदार नहीं है, फिल्म में भव्यता की कमी है। फिल्म में कहीं ज़्यादा इमोशन दिखता है तो कहीं ज़्यादा कन्फ्यूजन। फिल्म में एक्शन सीन लाजवाब हैं, लेकिन ऐसे नहीं है, जो पहले नहीं देखा गया हो। डार्क फीनिक्स के रूप में सोफी टर्नर की परफॉर्मेंस काफी दमदार है, उन्होंने इमोशन और कंफ्यूजन को बहुत अच्छे से दिखाया है। वुक के नेगेटिव रोल में जेसिका चैस्टेन की एक्टिंग भी काफी अच्छी है। जेम्स मैक्वॉए, जेनिफर लॉरेंस, निकोलस हॉउट आदि ने भी शानदार एक्टिंग की है जो लोगों को पसंद आएगी।

क्यों देखें?
यदि आप भी एक्स मेन सीरीज की सभी फिल्में देख चुके हैं और जानना चाहते हैं कि इस बार फिल्म में क्या है तो जाकर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *