मूवी रिव्यु

बोर नहीं करती ज़हीर और प्रनूतन की रूहानी प्रेम की कहानी ‘नोटबुक’

फिल्म का नाम : नोटबुक
फिल्म के कलाकार : जहीर इकबाल, प्रनूतन बहल, मीर सरवर, मुअज़्ज़म
भट्ट
फिल्म के निर्देशक : नितिन कक्कड़
रेटिंग : 3/5

निर्देशक नितिन कक्कड़ के निर्देशन और सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘नोटबुक’ अब रिलीज़ हो चुकी है। नोटबुक में बहुत ही प्यारी सी लवस्टोरी को दिखाया गया है। कहानी की पृष्ठभूमि को कश्मीर की खूबसूरत वादियों में बुना गया है जहां बिना देखे ही दो जवां दिलों में प्यार पनपता है।

फिल्म की कहानी :
फिल्म की शुरूआत कश्मीर की वादियों से होती है। यह कहानी कश्मीर की एक झील के बीचोंबीच बने वूलर पब्लिक स्कूल की है। एक दिन कबीर (जहीर इकबाल) को फोन आता है कि उन्हें अपने पुश्तैनी घर आकर अपने पिता के सपनों को पूरा करना होगा क्योंकि जिस स्कूल में उसके पिता कश्मीरी बच्चों को शिक्षित करने के सपने को साकार कर रहे थे, अब वहां कोई भी टीचर नहीं है। कभी वूलर पब्लिक स्कूल में एक टीचर यानि फिरदौस (प्रनूतन बहल) बच्चों को पढ़ाने का काम करती थी। फिरदौस के चले जाने के बाद वह जिम्मेदारी कबीर को दे दी जाती है। बच्चों को पढ़ाने के दौरान उसे एक नोटबुक मिलती है। वह नोटबुक फिरदौस की है जिसमें वह जिंदगी से जुड़े सभी किस्से लिखती है। उस नोटबुक को पढ़ने के बाद कबीर दिल ही दिल में फिरदौस को चाहने लगता है। और एक दिन ऐसा आता है जब फिरदौस भी कबीर से प्यार हो जाता है। दोनों एक दूसरे से कभी नहीं मिले फिर भी एक दूसरे से बेइंतेहा प्यार करते हैं।

ऐसी लवस्टोरी वैसे तो रियल में कभी होती नहीं है लेकिन आप इसे अपने ख्यालों में और सपनों में देखते होंगे। निर्देशक ने खूबसूरत सी लवस्टोरी को कश्मीर के मुद्दों के बीच बड़े ही अच्छे से पिरोया है। यह कहानी बहुत ही अलग है आम लवस्टोरी जैसे बिल्कुल भी नहीं है लेकिन इस प्यार की कहानी को कुछ ज़्यादा ही लंबा खींचा गया है। कश्मीर की खूबसूरत वादियों के नज़ारे काफी अच्छे से कैप्चर किया गया है लेकिन स्क्रीनप्ले थोड़ा कमज़ोर है। कश्मीर के हालात में बच्चों के शिक्षा पर ज़ोर दिए जाने और उन्हें आतंक के अंधेरे में धकेले जाने से रोकने का संदेश नोटबुक को प्रंशसनीय बनाता है। गाने अच्छे हैं और ये लवस्टोरी आपको बोर नहीं करती।

बत करें कलाकारों के अभिनय की तो प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल दोनों ही बाॅलीवुड के लिए नए चेहरे हैं। सलमान खान ने इस फिल्म के ज़रिए अपने दोस्त के बेटे ज़हीर इकबाल और जानी-मानी अभिनेत्री नूतन की ग्रैंडडाॅटर और अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन को लाॅन्च किया है। पहली ही फिल्म में दोनों का अभिनय काबिले तारीफ है। जहीर इकबाल का अभिनय बेहतरीन है वहीं प्रनूतन बहल फिल्म में बेहद सिंपल लग रही हैं लेकिन उनकी सादगी आपको भाएगी। सभी बाल कलाकारों का अभिनय अच्छा है।

फिल्म क्यों देखें :
यदि आप भी घिटी-पिटी लव स्टोरी को देखकर बोर हो चुके हैं तो यह फिल्म आपको ज़रूर देखनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *