राजनीति

7 दिवसीय कोटा दौरा पर स्वायत्त शासन मंत्री, गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल 21 जनवरी शुक्रवार को 7 दिवसीय दौरे पर कोटा आयेगें एवं प्रति दिवस शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्याे का जायजा लेकर मौका निरीक्षण करेगें तथा गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्वायत्त शासन मंत्री शुक्रवार 21 जनवरी को जयपुर से प्रस्थान कर रात्रि में कोटा पहुंचेगें। वे शनिवार 22 जनवरी को प्रातः 10 से 11ः30 बजे तक अनन्तपुरा ऐलीवेटेड, गोबरिया बावड़ी, सिटी पार्क ऑक्सीजोन एवं सिटी मॉल ऐलीवेटेड विकास कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लेंगे। रविवार 23 जनवरी को प्रातः 10 से 11ः30 बजे तक अदालत सर्किल, नयापुरा गार्डन, चम्बल रिवर फ्रंट एवं सकतपुरा 70 एमएलडी का निरीक्षण करेंगे। सोमवार 24 जनवरी को प्रातः 10 से 11ः30 बजे तक राजकीय महाविद्यालय, अंटाघर अण्डरपास, कोटड़ी चौराहा, एरोड्रम अण्डरपास एवं घोड़े वाले बाबा सर्किल पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लेंगे। मंगलवार 25 जनवरी को एमबीएस अस्पताल, जेके लोन अस्पताल, बोरखेड़ा एलीवेटेड का निरीक्षण करेंगे। इसी दिन स्वायत्त शासन मंत्री शिवाजी पार्क का लोकार्पण भी करेंगे।
स्वायत्त शासन मंत्री 26 जनवरी को प्रातः 9ः15 बजे गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि गुरूवार 27 जनवरी को नगर विकास न्यास द्वारा कराये जा रहे मोहनलाल सुखाड़िया एवं राजीव आवास प्रोजेक्टों का निरीक्षण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *