सामाजिक

सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता कायम करने के लिए साइक्लोथॉन का आयोजन

नई दिल्ली। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने तथा ऐसे हादसों में घायल होने वालों की जान बचाने के उद्देष्य से समाज में जागरूकता कायम करने के लिए मैक्स हास्पीटल, पटपडगंज ने रायडरज नामक संस्था के सहयोग से साइक्लोथाॅन का आयोजन किया। इस साइक्लोथाॅन के जरिए सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने तथा लोगों की जानें बचाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। ’’इमरजेंसी ड्राइवरू सेव द नम्बर, सेव ए लाइफ’’ नामक अभियान के तहत आयोजित दस किलोमीटर के इस साइक्लोथाॅन में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
यह साइक्लोथाॅन लोगों को आपत स्थितियों में लोगों को आगे आने के लिए प्रेरित करने के उद्देष्य से आयोजित किया गया। इस अभियान में मैक्स हास्पीटल के चिकित्सकों के साथ साइकिल चालकों के अलावा स्थानीय निवासियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। यह साइक्लोथाॅन आज सुबह छह बजे षुरू हुआ और सुबह आठ बजे सम्पन्न हो गया। इस मौके पर मैक्स हेल्थकेयर के निदेषक (आपरेषंस) श्री नीरज मिश्रा और मैक्स हास्पीटल, पटपडगंज के यूनिट हेड (आपरेषंस) श्री नवीन गोयल भी मौजूद थे।
मैक्स हेल्थकेयर के निदेषक (आपरेषंस) श्री नीरज मिश्रा ने इस मौके पर कहा, ‘‘मैक्स हास्पीटल की ओर से जन हित में इमरजेंसी नम्बर 011-.40554055 जारी किया गया है। इसका उद्देष्य लोगों को इस बारे में जागरूक करना है कि आपत स्थिति में वे सामने आएं और इस नम्बर पर काॅल करें। इसके बाद मैक्स हास्पीटल मरीज की देखभाल करने के लिए हाजिर हो जाएगा। यह अभियायन रायडरज के सहयोग से चलाया जा रहा है। हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि सड़क हादसा हाने पर घायलों की मदद करें और उनकी जान बचाएं।’’
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) के आंकड़ों के मुताबिक भारत दुनिया के उन देषों में एक है जहां सड़क सुरक्षा सबसे खराब स्थिति में है। हमारे देष में हर दिन होने वाली 1317 सड़क दुर्घटनाओं में करीब 400 लोगों की मौत होती है। सड़क दुर्घटनाएं भारत में होने वाली अप्राकृतिक मौतों का सबसे बड़ा कारण है। सड़क दुर्घटनाओं में हताहत होने वालों में सबसे अधिक संख्या पैदल चलने वालों की होती है। गत दषक में दुर्घटनाओं के कारण 12 लाख मौतें हुई जिनमें से 50 लाख लोग गंभीर रूप से घायल और विकलांग हो गए।
मैक्स हास्पीटल, पटपडगंज के यूनिट हेड (आपरेषंस) श्री नवीन गोयल ने कहा, ‘‘सड़कों पर सुरक्षा नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटनाएं रोकी जा सकती है। हर दिन सड़क दुर्घटनाओं में चार से पाच लोगों की जान जाती है और यह तथ्य इस बात को रेखांकित करता है चालाक और वाहन सवार सड़क पर वाहन चलाते समय सड़क नियम का पालन करें। इस संदर्भ में सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक करना जरूरी है। अगर घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो अनेक जाने बचाई जा सकती है। ज्यादातर मौकों पर लोग सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों की मदद करने के लिए आगे नहीं आते क्योंकि उन्हें परेषान किए जाने का डर होता है।’’
ईस्ट डेल्ही रायडरज के प्रतिनिधि श्री कमल बिष्ट ने कहा, “हम मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पटपडगंज की इस महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा बनकर खुषी महससू कर रहे हैं। ऐसे अभियान से जागरूकता पैदा करने में मदद मिलेगी तथा लोग आपातकाल के समय लोगों की मदद करने के महत्व को समझने के लिए प्रोत्साहित होंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *